गुमशुदा महिला को रुद्रपुर से किया बरामद
बागेश्वर कपकोट पुलिस ने गुमशुदा महिला को रुद्रपुर से बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि तीन मार्च को एक पीड़ित थाने में पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अपने ससुराल गांसी से बगैर किसी को बताए कहीं चली गई। उसकी कई जगह खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। गुमशुदा की तलाश पुलिस टीम गठित की गई। गुमशुदा की तलाश हेतु बागेश्वर से कौसानी, सोमेश्वर, कोसी, अल्मोड़ा होते हुए रुद्रपुर गए। टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गुमशुदा को उसके पिताजी के सुपुर्द किया गया है।