विकासनगर()। बीते बुधवार की सुबह से लापता हुए युवक का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में आमबाग हरबर्टपुर से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। इसके लिए मृतक के दोस्तों और अन्य जानकारों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि रिता देवी, निवासी हरिपुर हरबर्टपुर ने कोतवाली ने अपने पुत्र मौंटी पांडे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद गुमशुदा युवका का शव संदिग्ध परिस्थितयों में आमबाग हरबर्टपुर से बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि जब मृतक के शव का मुआवना किया गया तो उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। केवल उसकी दाहिनी आंख अंदर की ओर धंसी हुई थी। शव के आसपास पुलिस को नशे करने के लिए प्रयुक्त स्वायल पेपर, इंजेक्शन, लाइटर बरामद हुआ था। बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट और एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक के दोस्तों, परिचितों और जिसको उसने फोन किया था, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था।