स्पर्श गंगा टीम ने की गुरूनानक देव धर्म प्रचार समिति की सेवाओं की सराहना
हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम ने गुरूनानक देव धर्म प्रचार समिति द्वारा भेल सेक्टर दो स्थित गुरूद्वारा गुरु नानक दरबार में पिछले तीन सप्ताह से संचालित नि:शुल्क ऑक्सीजन और लंगर सेवा की सराहना की। गुरूद्वारे पहुंची स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने समिति की सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। स्पर्श गंगा की अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के लिए गुरूनानक देव धर्मप्रचार समिति द्वारा गुरुद्वारे में संचालित की जा रही नि:शुल्क ऑक्सीजन और कोविड से पीड़ित परिवारों के लिए लंगर सेवा का संचालन सराहनीय है। स्पर्श गंगा की सह संस्थापक आरुषि निशंक के निर्देश पर श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति को सेवा के लिए सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सिक्ख समाज द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है। केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी जनता के लिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। रश्मि चौहान, कमला जोशी ने कहा कि स्पर्श गंगा टीम भी दिन रात लोगो की सेवा कर रही है। इस महामारी में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति पिछले तीन सप्ताह से दिन रात लोगो की सेवा कर रही। अभी भी हालात ठीक नहीं है। लोग स्वयं की और अपनी परिवार की सुरक्षा करे। इस अवसर पर सीता चमोली, मन्नू रावत, आशु चौधरी, रेनू शर्मा, रजनी वर्मा, विमला ढोंडियाल, मोहित चौधरी, सुखदेव सिंह, उजल सिंह, पमिन्दर सिंह बल, हरभजन सिंह, सरबजीत सिंह, विक्रम सिंह सिद्धू, लव कुमार शर्मा, अमनप्रीत सिंह, बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।