एशेज सीरीज के दौरान ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं मिचेल स्टार्क

Spread the love

नईदिल्ली, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो जाएगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। वह घरेलू सीरीज में विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस नहीं खेलेंगे और ऐसे में स्टार्क तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए दिखेंगे। स्टार्क आगामी सीरीज के दौरान कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उनके बारे में जानते हैं।
स्टार्क ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 100 मुकाबले खेले हैं और इसकी 192 पारियों में 27.02 की औसत से 402 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस (405) और पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को पीछे छोड़ने के करीब हैं। वह भारत के हरभजन सिंह (417) से भी आगे निकल सकते हैं।
स्टार्क ने एशेज सीरीज में अब तक 22 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 42 पारियों में उन्होंने 27.37 की औसत के साथ 97 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह इस प्रतिष्ठित सीरीज में विकेटों का शतक लगाने वाले कुल 21वें गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि एशेज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न (195) के नाम पर दर्ज है।
स्टार्क ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के सभी चक्र को मिलाकर 49 मैच खेले हैं, जिसमें 25.71 की औसत के साथ 191 विकेट लिए हैं। वह आगामी सीरीज में 9 विकेट और लेते ही डब्ल्यूटीसी में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। अब तक सिर्फ 2 गेंदबाज ही ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही नाथन लियोन (219) और कमिंस (215) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 55 टेस्ट खेले, जिसमें 26.46 की औसत के साथ 235 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 8 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए। उन्होंने एक टेस्ट में कुल 10 विकेट (दोनों पारियों को मिलाकर) लिए थे। विदेशों में उन्होंने 26.77 की औसत के साथ 152 सफलताएं हासिल की। तटस्थ मैदानों पर उन्होंने 5 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *