एमकेवीएन ने नवयुग को हराकर जीती ट्रॉफी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नवयुग सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ अभियान के तहत इंटर स्कूल बालिका वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें फाइनल मैच एमकेवीएन ने नवयुग पब्लिक स्कूल को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय करवाकर किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइलन मैच से पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच दि राइजिंग सन पब्लिक स्कूल व एमकेवीएन के मध्य खेला गया। जिसमें एमकेवीएन ने राइजिंग सन पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नवयुग पब्लिक स्कूल व डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें नवयुग पब्लिक स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला नवयुग पब्लिक स्कूल व एमकेवीएन के मध्य खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में एमकेवीएन ने पूर्व चैंपियन नवयुग पब्लिक स्कूल को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। महापौर हेमलता नेगी, ने अपने संबोधन में कहा आज बेटियां देश के प्रमुख संस्थानों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी, विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।