विधायक और डीएम ने लिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
नई टिहरी। धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार सहित डीएम डा़ सौरभ गहरवार ने धनोल्टी के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर तीसरे दिन भी जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार सुबह मालदेवता-सत्यों मार्ग पर लालपुल कुमाल्डा में पुनर्बहाली कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क, पानी व बिजली जैसी सभी सुविधाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों के लिए टीमें भी गठित की हैं। जिनके द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का आंकलन, प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और विस्थापन को स्थलीय जांच एवं भू-गर्भीय सर्वेक्षण, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीमों के साथ रेस्क्यू अपरेशन निरंतर जारी है। विधायक प्रीतम पंवार ने जिला प्रशासन को आपदा कार्यों को तत्परता से निपटारे व राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित दर्जनों कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद रहे।