पीएसपी परियोजना में स्थानीयों की उपेक्षा से विधायक नाराज
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी बांध परियोजना के तहत पांच हजार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एक हजार मेगावाट की पीएसपी परियोजना में रोजगार को लेकर स्थानीय लोगों की उपेक्षा किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कहा कि परियोजना निर्माण में लगी कंपनियां अपने फायदे के लिए बाहर से ट्रेंड व अनट्रेंड वर्करों को ला रही है। युवाओं में इससे रोष बना हुआ है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुये विधायक उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में नीति है कि 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों का काम पर रखा जाय, लेकिन पीएसपी निर्माण में लगी एचसीसी और जीई कंपनी के साथ अन्य सहायक कंपनियों में स्थानीय बेरोगारों की घोर उपेक्षा की जा रही है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी रोजगार बाहर से लाकर लोगों को दिया जा रहा है। केंद्रीय लेबर कमिश्नर ने बताया है कि यहां पर मात्र 23 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है। विधायक ने कहा एक तो कंपनियां बाहर से लोगों को रोजगार दे रही हैं। जिससे उन्हें फायदा हो रहा है। उस पर कंपनी में काम करने वाले प्रशिक्षित और अप्रशिक्षितों को मानकों के अनुरूप पूरा वेतन व मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। आज रविवार को शिवालिक कंपनी के कर्मचारियों की स्थिति का जायजा लिया, तो पाया कि रहने से लेकर खाने-पीन की व्यवस्थायें मानकों के विपरीत हैं। जिसे देखते हुये कंपनी के ईडी जोशी को एक सप्ताह में स्थिति सुधारने की हिदायत दी हैं। स्थिति न सुधारी गई तो कंपनियों में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का फिजिकल वेरिफिकेशन कर जायजा लिया जायेगा, कि वास्तविक स्थिति क्या है। इस मामले में डीएम टिहरी को भी अवगत कराकर कर मामले में उचित कार्यवाही को कहा जायेगा। कंपनी में काम करने वाले वर्करों की यथास्थिति को लेकर श्रम विभाग को भी निर्देशित किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष टिहरी विजय कठैत, उदय रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगतंबा रतूड़ी, अबरार अहमद, तौफीक, भाजपा मीडीया प्रभारी दिनेश भट्ट, नीरज, मौलिक, साक्षी, शिवानी, सुमित, आदर्श आदि मौजूद रहे।