पुल के धीमे काम पर विधायक नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने बांघाट में बन रहे निर्माणाधीन पुल पर हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों के नदारत रहने से विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने लोनिवि पौड़ी अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण से सम्पर्क कर पुल के मरम्मत कार्य में तेजी लाने व अधिकारियों के उपस्थित रहने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मौजूद ठेकेदार ने 28 फरवरी तक कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।