विधायक ने युवाओं से की स्वरोजगार अपनाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : खादी ग्राम उद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी योजना का जागरूकता शिविर मढ़ी चौरास में आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम काल में भारत सरकार की योजनाएं पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को अपने ही क्षेत्र में स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त कर पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे 35 प्रतिशत अनुदान एक मुश्त सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशकजीएस मलिक ने योजना की विस्तृत जानकारी के साथ पीएमईजीपी ई-पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका विभाग जिला उद्योग केंद्र व जिला ग्राम उद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में संचालित कर रहा है। जिसके द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं के छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। कहा इस योजना में अधिकतम 50 लाख तक का उद्योग स्थापित किया जा सकता है। जिसके लिए विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत अनुदान उनके विभाग द्वारा किया जाता है। यह योजना सरलता से ही बेरोजगार युवकों तक पहुंचे उसके लिए आवेदन ऑनलाइन कराने का प्रावधान है। इस मौके पर भाजपा के रणजीत सिंह जाखी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, प्रमोद जखमोला, हिमश्री ममगाई, ओपी उपाध्याय, मो. इम्तियाज, टीएस कंडारी, योगेश्वर दत्त डिमरी, किशोर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।