विधायक बहुगुणा ने एसडीएम व तहसील कार्यालय भवनों का किया भूमि पूजन
रुद्रपुर। सितारगंज में एसडीएम व तहसील कार्यालय के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। विधायक सौरभ बहुगुणा ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने बताया कि सितारगंज में नये तहसील भवन का निर्माण शहर के बीच में होने से लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। सितारगंज का तहसील भवन जर्जर हालात में होने के कारण वर्षों से तहसील व एसडीएम कार्यालय मंडी परिसर के किराये के भवनों में चल रहा है। वर्ष 2012 में तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा ने एसडीएम व तहसील कार्यालय के लिए भवन निर्माण को मंजूरी दी थी। प्रथम चरण में डीपीआर व मिट्टी जांच के लिए वित्तीय स्वीति मिली थी। बाद में वित्तीय स्वीति नहीं मिल पाने से आठ वर्षों तक भवन निर्माण शुरू नहीं हो पाया। वर्ष 2017 में सीएम ने एसडीएम व तहसील कार्यालय भवन निर्माण की घोषणा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय स्वीति देकर शिलान्यास किया। विधायक ने भूमि पूजन कार्यक्रम में बताया कि 4़07 करोड़ की लागत से एसडीएम व तहसील कार्यालय के भवनों का निर्माण हो रहा है। यहां भाजपा नेता विजय सलूजा, पलविंदर सिंह औलख, सुखदेव सिंह, राकेश त्यागी, सुरेश जैन, सर्वजीत सिंह माटा, संजय गोयल, अभिषेक जैन, रवि रस्तोगी, बीना साहू, मंजीत सिंह ज्ञानी मौजूद रहे।