विधायक बेहड़ ने चौराहे पर फूंका शहर कोतवाल का पुतला

Spread the love

रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने महाराणा प्रताप चौक पर शहर कोतवाल का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेसियो पर जबरन मुकदमे कायम कर उनका उत्पीड़न कर रही है। बेहड़ ने कोतवाल को हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा जब तक कोतवाल को नहीं हटाया जाएगा उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। बीते सोमवार को पुलिस ने कांग्रेसी नेता सरवरयार खान के खिलाफ तहरीर पर उन्हें जबरन कोतवाली में लाकर पूछताछ की थी। बेहड़ ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दरी बिछा कर धरना दिया था और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को हटाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को विधायक बेहड़ की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेसी हाथों में तख्तियां लेकर नगर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौक पर जमा हुए। यहां उन्होंने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के प्रतीकात्मक पुतले को आग हवाले कर दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर किच्छा विधानसभा को टारगेट कर रखा है। कांग्रेसियों जबरन मुकदमे कायम कर उन्हें साधारण धाराओं में जेल भेजा जाता है। उनके साथ मारपीट होती है। पुलिस उन्हें नजरअंदाज करती है। कोतवाल का किच्छा से ट्रांसफर होने के बाद दोबारा किच्छा में ही पोस्टिंग दी जाती है। जोकि संदेहास्पद है। बेहड़ ने कहा कि पुलिस कांग्रेसियों का जितना उत्पीड़न करेगी उतना कांग्रेस को लाभ मिलेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोतवाल के खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी। आज पुतला फूंका गया है। एक मार्च को वह सीओ आफिस के बाहर बैठेंगे। छह मार्च को वह रुद्रपुर में एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद डीजीपी से मिलने का प्रयास किया जाएगा। यदि फिर भी कोतवाल को नहीं हटाया गया तब वह डीजीपी और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देंगे। किच्छा कोतवाली भ्रष्ट हो चुकी है। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। पुतला फूंकने वालों में कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र पाल सिंह, सरवरयार खान, दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, ओमप्रकाश दुआ, अशोक मित्रा, एनयू खान, विनोद कोरंगा, दलीप बिष्ट, जीवन जोशी, किन्नू शुक्ला, इम्तियाज मलिक, संतोष ठाकुर, धर्मेंद्र सिंधी, सुधा जोशी, गुलशन सिंधी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *