रुद्रपुर()। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रविवार को पंतनगर क्षेत्र में अपनी विधायक निधि से लगभग 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान शहीद चौराहा पंतनगर प्रांगण के पास प्याऊ एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स फर्श (6.95 लाख), चकफेरी कॉलोनी मंदिर का बरामदा व फर्श (3.30 लाख), फूलबाग (कैम्पस स्कूल के पास) मंदिर का बरामदा व फर्श (4.95 लाख), गांधी भवन कॉलोनी में शौचालय एवं स्नानघर (5.72 लाख) और आर ब्लॉक फार्म में शौचालय एवं स्नानघर (5.72 लाख) कार्यों का उद्घाटन किया। लोकार्पण कार्यक्रमों के बाद विधायक बेहड़ ने लेम्बार्ड गेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं। यहां राजेश प्रताप सिंह, मनोहर वाल्मीकि, संतोष कुमार, राकेश श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, जगदीश कश्यप, इदरीश आदि रहे।