विधायक ने बाँटे सीएम राहत कोष के चेक
विकासनगर। कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हर जरूरतमंद के घर तक पहुंच कर उसकी मदद करना है। इसके लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यह कहना है सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर का। विधायक मंगलवार को सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय पर जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कुछ कम हुई हो, लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी है। आम लोगों को अनवाश्यक घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता उपाय कर रही है। अस्पतालों में बच्चों के लिए कोविड वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जा रही है। कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कई लोग बेरोजगार हुए हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि वितरित करने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। गांवों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को सब्सिडी के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि गांवों में कुटीर उद्योगों की संस्कृति विकसित होने से रोजगार के साथ ही गांव भी आत्मनिर्भर बनेंगे। गांवों की आर्थिकी सुधरने से ही प्रदेश का विकास संभव है। विधायक ने पंद्रह जरूरतमंदों को सीएम राहत कोष के चेक वितरित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण, रवि कश्यप, विनोद कश्यप, तारा देवी, विमला देवी, राखी देवी, ओम प्रकाश, सत्य सिंह, मूर्ति राम, हरबंश लाल आदि मौजूद रहे।