विधायक भगत ने छड़ायल में शुरू किया स्वावलंबन कनेक्ट केन्द्र
हल्द्वानी। विधायक बंशीधर भगत ने छड़ायल में राज्य के पहले स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ किया। बताया कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए देश के पांच राज्यों में 100 स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र (एससीके) स्थापित करने जा रहा है। इस केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा कि सिडबी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में केंद्र खोलने के लिए हैदराबाद स्थित सामाजिक उद्यमों के समूह श्एक्सेस लाइवलीहुड्सश् के साथ साझेदारी की है। यह केंद्र इच्टुक उद्यमियों को जागरूकता, मैपिंग गैप्स, स्किल कनेक्ट, प्री-हैंडहोल्डिंग सपोर्ट, स्थानीय प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाने, क्रेडिट कनेक्ट और पोस्ट-हैंडहोल्डिंग सपोर्ट जैसे मार्केट कनेक्ट माध्यम से जब क्रिएटर बनने के लिए मार्गदर्शन करेगा। केन्द्र व्यावसायिक योजनाओं को मजबूत करने, कौशल प्रशिक्षण औराण आवश्यकताओं तक पहुंचने में भी मदद करेगा। मौके पर स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर नीतीश कुमार, एमएसएमई के कमलेश पडलिया, पीयूष भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़, दयाल पांडे, श्रुति तिवारी, राधा चंदोला, पंकज चुफाल, दिनेश चंदोला, भोपाल सिंह बोरा, भूपेंद्र चन्द चौबे, अल्का रावत, राधिका जोशी, पुष्पा पांडेय, खष्टी जोशी, अंकुर जोशी, महेश जोशी, दीपक बिष्ट मौजूद रहे।
100 महिलाओं का किया जाएगा चयन
भगत ने बताया कि प्राथमिकता के तहत सबसे पहले 100 महिलाओं का चयन किया जाएगा। उन्हें करीब 176 प्रोजेक्ट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। केन्द्र महिलाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगा। एक साल तक उत्पादन शुरू करने वाले प्रत्येक उद्यम को मार्केट मुहैया कराने में भी मदद की जाएगी।