ज्वालापुर क्षेत्र की समस्याएं दूर करें विधायक-चरणजीत पाहवा
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान पर ज्वालापुर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बिजली कटौती, जलभराव आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में चरणजीत पाहवा ने कहा कि आदेश चौहान रानीपुर क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। इसके बावजूद भी ज्वालापुर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भीषण गर्मी में ज्वालापुर क्षेत्र में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। बरसात होने पर ज्वालापुर क्षेत्र के लोगों को जलभराव से जूझना पड़ता है। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने पर घरों व दुकानों में बरसात का पानी घुस जाता है। जिससे व्यापारियों व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से नालीयां गंद्गी से अटी रहती हैं। कूड़ा सड़कों पर डंप किया जा रहा है। पुल जटवाड़ा स्थित बस स्टैण्ड पर यात्रीयों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने, धूप व बरसात से बचने का कोई सांधन नहीं है। कई बार मांग करने के बावजूद आज तक बस स्टैण्ड पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी। पाहवा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होने के बावजूद हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के ज्वालापुर में मांस की सैकड़ों दुकानें अवैध रूप से चल रही है। जानवरों का मांस व वेस्ट नालों में बहते हुए गंगा में गिर रहा है। इस समस्या का समाधान भी आज तक नहीं हो पाया है। क्षेत्र के सरकारी स्कूल बदहाल हैं। पाहवा ने मांग करते हुए कहा कि ज्वालापुर की जनता की समस्याओं का समाधान करें। ज्वालापुर क्षेत्र की अलग नगरपालिका बनवाएं। पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भैरव सेना संगठन सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होगा।