रुद्रप्रयाग : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के बयान पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि वे बड़े नेता हैं तो रुद्रप्रयाग विधानसभा से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं। हालांकि पूर्व में डॉ. हरक सिंह रावत एक बार रुद्रप्रयाग के विधायक रह चुके हैं तब उन्होंने अपने ही साढ़ू भाई पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी को हराया था। डॉ. हरक सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की ओर इशारा किया। हालांकि उन्होंने सीधा कोई नाम नहीं लिया, किंतु इस बयान के बाद राजनीति का बाजार गरम हो गया। डॉ. हरक के बयान पर पलटवार करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत यदि बड़े और दिग्गज नेता हैं तो 2027 का विधानसभा चुनाव रुद्रप्रयाग से लड़कर दिखाएं। वह चाहें कांग्रेस से लड़े या फिर निर्दलीय। उन्होंने कहा कि उन्हें दो बार रुद्रप्रयाग की जनता ने रिकार्ड मतों से विजय दिलाकर विधानसभा भेजा है। जनता सबकुछ जानती है, कि हरक सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग के विधायक रहते हुए रुद्रप्रयाग का कितना विकास किया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ संदेश लग रहा है तो आगामी विधानसभा चुनाव में रुद्रप्रयाग से मैदान में उतरकर दिखाएं, यह मेरी उन्हें चुनौती है। (एजेंसी)