विधायक चौधरी का मुकुट पहना कर किया स्वागत
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली के भरदार पट्टी की ग्राम पंचायत सेमा, लड़ियासू, बिराण गांव व जाखाल के लिए पांच किमी मोटर मार्ग की सौगात मिलने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते वक्त ग्रामीणों ने विधायक भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। सेमा, लडियासु, बिराणगांव व जाखाल गांव के लिए 1़65 करोड़ स्वीत लागत के मोटर मार्ग निर्माण का उद्घाटन करने पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी का ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान शशी नौटियाल ने कहा कि मोटर मार्ग निर्माण से ग्रामीणों के दशकों पुराने सपने आज विधायक भरत सिंह चौधरी ने साकार कर दिखाया है। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से विधायक का मुकुट पहना कर आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शशी नौटियाल,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिला महामंत्री भारतभूषण भट्ट, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल, मंडल अध्यक्ष कुलवीर रावत, जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित रावत, भाजपा नेता गिरवीर रावत, क्षेपंस सीमा बष्टि, जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, रेडक्रस सोसाइटी के चेयरमैन दीपराज बंगारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवार, प्रधान उरोली डा़संजय राणा, मंडल उपाध्यक्ष संजय पाल नेगी,पूर्व प्रधान संजय बंगारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का देवेन्द्र गौड़ ने किया।