विधायक ने चीनी मिल का पेराई लक्ष्य बढ़ाने की मांग की
रुद्रपुर। विधायक ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक से चीनी मिल की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। साथ ही वाले पेराई सत्र का लक्ष्य बढ़ाने और मिल की मरम्मत का कार्य समय से पूरा करने की मांग की। गुरुवार को विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कांग्रेसियों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से मुलाकात की। कहा चीनी मिल के कर्मचारियों की संख्या लगातार कम हो रही है। अनुबंध के बाद भी ठेकेदार द्वारा बाहर के लोगों से कार्य कराया जाता है। उन्होंने कहा आगामी सीजन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कहा चीनी मिल की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। अधिशासी निदेशक मर्तोलिया चीनी मिल का पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में आरंभ करने का भरोसा दिलाया। यहां सभासद लियाकत अली, दिलीप सिंह बिष्ट, जीवन जोशी, गौरव बेहड़, संतोष सिंह, महेंद्र सिंह, कुर्बान अली, संतराम रहे।