विधायक ने नीट पेपर घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
नई टिहरी : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने नीट पेपर घोटाले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह युवाओं के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। इसलिए इस गड़बड़ी के लिए सीबीआई जांच की जानी चाहिए। विधायक नेगी ने कहा कि कि नीट परीक्षा घोटाले में एक बड़ा रैकेट कार्य कर रहा है। जिसके चलते तकरीबन 1500 छात्रों को बढ़ा-चढ़ाकर अंक दिये गए। ग्रेस मार्क में भी भारी अनियमितता की गई। इस कृत्य से देश की प्रतिष्ठित नीट परीक्षा पर सवाल खड़े हुये हैं। इसलिए परीक्षा की साख को कायम रखने के लिए परीक्षा की सीबीआई जांच जरूरी है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी ने नीट परीक्षा को लेकर रोष जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए सीबीआई जांच की जानी चाहिए। (एजेंसी)