विधायक ने सिलाई प्रशिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
नई टिहरी। सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से हितायु लोक कल्याण समिति नागनी की ओर से नागदेव पथल्ड में आयोजित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया है। शिविर में प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि टिहरी विधायक ने प्रमाण पत्र वितरित किये। चंबा के नागदेवपत्थलड में सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से हितायु लोक कल्याण समिति नागनी की ओर से संचालित छह माह के नि:शुल्क प्रशिक्षण के समापन मुख्य अतिथी टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस मौके पर विधायक उपाध्याय ने कहा कि टीएचडीसी की ओर से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में क्षमता विकास के ऐसे कार्यक्रम चलाना वास्तव मे सराहनीय है। उन्होंने ने कहा कि निकट भविष्य मे इन कार्यों को सीएसआर मद की ओर से बढाया जाना चाहिए। सेवा टीएचडीसी के सामाजिक अधिकारी केएस पंवार ने कहा कि सेवा टीएचडीसी क्षमता विकास के कार्यों के साथ ही किसानों के लिए पली हाउस, रेन हार्वेस्टिंग टैंक, षि उपकरण आदि भी गांव-गांव जाकर दे रही है। समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान 30 महिलाओं और युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर समिति की उपाध्यक्ष अनीता पैन्यूली, राइंका नागदेव पथल्ड प्रधानाचार्य मुकेश उनियाल, राजेन्द्र विजल्वाण, त्रिलोक चौहान, विक्रम तोपवाल, दरमियान नकोटी, मनवीर नकोटी, अनीता चौहान, ललिता प्रसाद, मनमोहन उनियाल, सरिता ,प्रमिला, साक्षी विमला ,अंजलि ,आंचल आदि मौजूद रहे।