विधायक ने महिला मंगल दल को दाल पीसने की मशीनें बांटी
नई टिहरी। थोलधार के रामगढ़ गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतापनगर विधायक ने महिला मंगल दलों को दाल पीसने, रोटाने बनाने और ग्रेवी पीसने की मशीनें भेंट की। विधायक ने बोर्ड परीक्षा में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान भी किया। शुक्रवार को थौलधार ब्लक के रामगढ़ गांव में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहें, कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित रही है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खराब है, पहाड़ के अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। कहा कि भाजपा सरकारें जनता को गुमराह करने में लगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद विधायक ने क्षेत्र के मंगल दल समूह को दाल पीसने, आरसे बनाने, ग्रेवी, रोटाने बनाने की मशीनें भेंट की। विधायक ने राइंका कांडीखाल में क्षेत्र के हाईस्कूल और इंटरमीडियट में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। मौके पर कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष भरत बुटोला, नरेंद्र राणा, सुमेरी बिष्ट, महावीर रमोला, दिनेश रमोला, भरत रावत, किशोर राणा, सुमेर सिंह, विजयपाल नेगी, अनिल सिंह, रमेश तोमर, राम सिंह मिश्रवाण, सुमन डबराल, राकेश रावत, सोबत रावत, मंगल सिंह, बिसला देवी, मो़ खालिद, सम्पत लाल, शिव प्रसाद सेमवाल, बलवंत राणावत, हीरा लाल, प्रताप सिंह, संदीप रावत, बलबीर कोहली आदि मौजूद थे।