विधायक गड़िया ने किया गैरखेत में बाढ़ सुरक्षा कार्य का भूमिपूजन

Spread the love

बागेश्वर। ग्राम पंचायत गैरखेत में जिला योजना के अंतर्गत 20 लाख की धनराशि से जल्द बाढ़ सुरक्षा के कार्य होंगे। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने इसके लिए भूमिपूजन कार्य किया। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी। हर घर की सुरक्षा की जाएगी गैरखेत में मंगलवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक गड़िया ने कहा कि हमारा लक्ष्य संपूर्ण क्षेत्र का समग्र एवं चहुमुंखी विकास करना है। समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की धारा प्रवाहित करना है। सरकार भी इसके लिए गंभीर है। गत वर्ष वर्षात में उनकी विधानसभा में आपदा से सबसे अधिक नुकसान हुआ था। इसकी भरपाई के लिए दिन-रात काम चल रहा है। आंगणन बनाकर सरकार को भेजा गया है। बजट मिलते ही अन्य कार्य भी शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लक प्रमुख मनोहर राम, बीडीसी सदस्य निर्मला फर्त्याल, ग्राम प्रधान मंजू देवी, मोहन सिंह, दरबान कपकोटी, रवि शाही, श्री गणेश शाही आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *