विधायक गंगोला ने किया गणाई मधनिया मोटर मार्ग का शिलान्यास
पिथौरागढ़। गणाई से मधनिया सड़क का एक कार्यक्रम में विधायक मीना गंगोला ने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा यह सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। कहा जल्द सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को तीन किमी लंबी सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक गंगोला ने कहा इस सड़क के बनने से गुनाकिटाण, मधनिया,टोपलिया,गोदीगाड,धपना,बालाजागर,ठंडापानी के लोग लाभवान्वित होंगे।कहा यह सड़क क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग है जो आज पूरी हुई है। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र उपाध्याय, ग्राम प्रधान गुनाकिटान महेंद्र गंगोला, प्रधान गणाई अनिल कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा बोरा, पूर्व प्रधान गोविंद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी, रमेश सिंह बोरा, हिम्मत सिंह, कुंदन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश डसीला, गोविंद पंत, खिलपति पांडेय, अनिल पंत, ईश्वरीय उपाध्याय, दरपान सिंह, भगवान सिंह, जसवीर डोबाल, मोहन लाल, गुड्डू उपाध्याय, जोगेंद्र सिंह, सूरज डसीला, प्रिंस डोबाल, लोनिवि के सहायक अभियंता कनोजिया रहे।