विधायक ने नंदासैंण मेले को दिए पांच लाख
चमोली : नंदासैंण में आयोजित पर्यावरण संवद्र्धन पर्यटन एवं विकास मेले के समापन समारोह में कर्णप्रयाग विस के विधायक अनिल नौटियाल ने मेले पर प्रकाश डाला और मेले के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह में सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को मेला समिति ने सम्मानित किया। इस दौरान बॉलीबॉल प्रतियोगिता में नर्सिंग क्लब मालई विजेता और देवलकोट उपविजेता रही। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर स्तर पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद माटूड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी, प्रमुख गैरसैंण शशि सौंरियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष गैरोला आदि थे। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। मेला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि मेले को आगे भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार जताया। (एजेंसी)