नई टिहरी पीजी कालेज में विधायक ने किया छात्रों को सम्मानित
नई टिहरी। पीजी कलेज नई टिहरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में टिहरी विधायक ने प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि प्रत्येक छात्र को जीवन में लक्ष्य लेकर चलना चाहिए,और उसे हासिल करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। बुधवार को पीजी कलेज नई टिहरी के दो दिवसीय अंतर संकाय शैक्षिक एंव सांस्तिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कलेज सभागार में दीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों को मिलकर कलेज में ऐसा शैक्षिणिक वतावरण तैयार करना चाहिए कि यहां के छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और उच्च पदों पर जाकर विद्यालय और टिहरी का नाम रोशन करें। कहा टिहरी बांध के कारण टिहरी के छात्रों ने भी समस्याओं को झेला है,टिहरी में जिस तरह के उच्च शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए थे, वह नहीं खुल पाये। कहा इससे पूर्व जब वह दो बार टिहरी के विधायक रहे हैं,उन्होंने टिहरी में इंजनीयरिंग कलेज, बादशाहीथौल में एसआरटी र्केपस, नई टिहरी में महाविद्यालय तथा रानीचौरी में षि एंव वानिकी परिसर खुलनवाने का काम किया है। कहा वह चाहते हैं,कि टिहरी जिला शिक्षा का हब बने। इससे पूर्व विधायक ने विभिन्न संकाय में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य ड़ रेनू नेगी तथा शिक्षकों ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ड़डीपीएस भंडारी, ड़संजीव नेगी, ड़एएम पैन्यूली, ड़सुशील ककडियाल, विक्रम तोपवाल, अनुसूया नौटियाल, उदय रावत, ड़पीसी पैन्यूली, सुमन गुसाईं, प्रीति शर्मा, डीएस तोपवाल, कविता काला, कुलदीप रावत, वीपी सेमवाल, आशा डोभाल, सत्येद्र ढौडियाल,पंकज बरवाण आदि मौजूद थे।