विधायक ने किया प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित
नई टिहरी : जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्य आनंद बिष्ट के पिता नैलचामी निवासी स्व. रघुनाथ सिंह बिष्ट की स्मृति में नैलचामी क्षेत्र के विभिन्न उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। घनसाली में आयोजित जीके प्रतियोगिता का विधायक शक्ति लाल शाह ने शुभारंभ किया। बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर के 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बताया कि कक्षा 6 में कोमल भट्ट, आरोही रावत व अभिनय सिंह क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 7 में आरव पेटवाल, कृष्णा रावत व अमन सिंह क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 में रिया, प्रिया और राधिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विधायक ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ जीके, पेंटिंग, भाषण, नाटक आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, बीईओ सुमेर सिंह कैंतुरा, केदार बत्र्वाल, उपेंद्र मैठाणी, करण घणाता, मोहन सिंह रावत, कीर्ति सिंह पुंडीर, भगवान सिंह पुंडीर, मनोहर बिष्ट, शरद बिष्ट, राजीव गुसाईं, रुकम लाल राही, राकेश भट्ट, जगमोहन पुंडीर, कीर्ति थपलियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)