विधायक ने किया पुष्प वाटिका समूह की महिलाओं को सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने पुष्प वाटिका समूह की मातृ शक्ति को पौड़ी शहर में स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के कार्य मातृ शक्ति द्वारा पौड़ी शहर के लिए किया जा रहा है निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम होंगे और प्रदेश में पौड़ी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा।
बुधवार को पौड़ी विधायकराजकुमार पोरी ने पौड़ी नगर क्षेत्र में गत पांच माह से स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रही पुष्प वाटिका समूह की मातृशक्ति टीम को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि पुष्प वाटिका मातृशक्ति टीम राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी के नेतृत्व में गत पांच माह से पौड़ी के लगभग सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कई वर्षों से उगी झाड़ियां को काटा जा रहा है। यहां तक उनके स्थान पर रंग बिरंगी फूल लगाए गए, जो आज पर्यटन नगरी फूलों की नगरी में तब्दील दिखाई दे रही है। बीरा भंडारी ने बताया कि पौड़ी को पुष्प नगरी बनाकर भारत के मानचित्र पर लाना है। जिसके लिए वह और उनकी मातृशक्ति टीम प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति कंटीली झाड़ियां और कांच की बोतलों को उठा रही है। उनकी नि:स्वार्थ सेवा और संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा समय आने पर उन्हें इसका फल जरूर मिलेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष चंदोला, बबीतापटवाल, रजनी नेगी, निकिता, मंजू देवी, साधना, रेवती रावत, हर्षी रावत, बीना असवाल, अंजली बिष्ट, रेखा, दुर्गा आदि मौजूद रही।