विधायक ने किया खुटीडा तल्ला सड़क का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने खुटीड़ा तल्ला सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए। अब तक अधिकांश गांवों को सड़क यातायात सुविधा से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने घोषणा की कि खुटीड़ा तल्ला से बिछ्याबगड़ तक एक किमी. सड़क का निर्माण शीघ्र ही विधायक निधि से किया जाएगा।
ग्राम प्रधान दीपक कंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत ने कहा कि खुटीड़ा तल्ला में सड़क बनने से गांव यातायात सुविधा से जुड़ गया है। जिससे यहां के ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। ग्रामीणों ने कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में आयोजित कर विधायक का अभिनंदन किया व सड़क निर्माण के लिए आभार जताया। इस अवसर पर महिला मंगल दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, पूर्व प्रधान मनोज खर्कवाल, स्वागत समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह, गणेश रावत, नैन सिंह, शीशपाल सिंह आदि शामिल थे।