विधायक ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
-नर्सिंग मंदिर सौंदर्यीकरण को 2 लाख रूपये की धनराशि निधि से स्वीकृत
नई टिहरी। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने लामकोट से बडोन गांव तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया। वन विभाग विधायक निधि से इस सड़क का निर्माण कर रहा है। विधायक ने तय समय में सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश वन विभाग को दिए। ग्राम पाटा में भटकोटी नर्सिंग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होते हुये मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक ने 2 लाख रूपये की धनराशि निधि से स्वीकृत की। विधायक नेगी ने कहा कि लामकोट से बडोन गांव तक बनाई जा रही सड़क में कई खामियां भी सामने आई हैं। जिन्हें खामियों को दूर करने के निर्देश वन विभाग को दिये गये हैं। इसके साथ ही विधायक नेगी ने बटखेम-बडोन गांव-लामकोट के लिये स्वीकृत सड़क को जल्दी ही ऑन लाइन करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग चंबा को दिये। वन भूमि की स्वीकृति मिलते ही इस सड़क को तेजी से बनाने की बात विधायक ने कही। इस मौके पर मण्डल महामंत्री भूपेंद्र चौहान, प्रधान केमवाल गांव राखी राणा, पूर्व प्रधान संजय उनियाल, विपिन उनियाल, हरि सिंह पुण्डीर, बूथ अध्यक्ष कुलदेव पंवार, बहादर सिंह पंवार, गजेंद्र चौहान, मंगल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान दिनेश चमोली, गोपाल चमोली, तिलक राम चमोली, दिनेश चमोली, हरि सिंह पुण्डीर, भूपेंद्र चौहान, जगतम्बा बेलवाल, धर्म सिंह रावत, कुला नंद चमोली, गजेंद्र चौहान, लक्ष्मी डोभाल, दारा सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।