विधायक कैड़ा ने किया विद्यालय भवन का लोकार्पण
हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लक के सरस्वती शिशु मंदिर गरगड़ी में विधायक रामसिंह कैड़ा ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने बताया, पुराना भवन ध्वस्त होने के कारण छात्र अन्यत्र जगह पढ़ने के लिए मजबूर थे। समस्या को देखते हुए विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए पैसा स्वीति किया था। भवन लोकार्पण के दौरान स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।