विधायक कैड़ा ने जनता दरबार लगाकर सुनीं ग्रामीणों समस्याएं
हल्द्वानी। भीमताल के मलुवाताल में मंगलवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बुढाधुरा, देवकाधुरा के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा आदि समस्याएं रखीं। इस पर विधायक कैड़ा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि अधिकारियों को मलुवाताल, जंगलियागांव, बुढाधुरा समेत अन्य खराब मार्गों पर डामरीकरण को डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा। इस मौके पर एसडीएम राहुल साह, बीडीओ केएम जोशी, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, प्रधान राधा कुल्याल, प्रेम कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, प्रताप गंगोला, देव सिंह नयाल, ललित बेलवाल, बिशन पोखरिया, राम पाल गंगोला, उमेश पलड़िया, गोपाल ष्ण भट्ट मौजूद रहे।