विधायक कंडारी ने किया मढ़ी-चौरास पेयजल योजना का निरीक्षण
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों के 16 राजस्व गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई जा रही मढ़ी-चौरास पेयजल योजना का शनिवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्माणदायी संस्था को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 37 करोड़ के बजट से बन रही इस योजना से चौरास क्षेत्र के गांवों को शहरी मानकों के हिसाब से पानी मिलेगा। कहा इससे चौरास क्षेत्र में वर्षों से सामने आ रही पेयजल समस्या का निदान होगा। मढ़ी-चौरास पेयजल योजना के अंतर्गत नैथाणा झूला पुल के समीप 13 एमएलडी क्षमता का फिल्टर पंप का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को विधायक विनोद कंडारी ने फिल्टर पंप निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को बड़े प्रयासों से पास कराया गया है। कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और तय सीमा के अंतर्गत योजना का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बन जाने से सिल्काखाल क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने चौरास क्षेत्र के लिए मरीन ड्राइव के निर्माण कार्य को भी कराए जाने की बात कही। पेयजल निगम के ईई राजेश सिंह ने कहा कि योजना का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। गांवों में टैंक बना दिए गए हैं। कहा इस नई योजना से पुरानी योजना को भी जोड़कर लोगों को लाभ दिलाया जाएगा। कहा जून-जुलाई 2023 तक योजना का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। (एजेंसी)