विधायक कंडारी ने किया आस्था पथ का शिलान्यास
नई टिहरी : तीर्थनगरी देवप्रयाग में केंद्र सरकार की ओर से बनने वाले आस्था पथ का विधायक विनोद कंडारी ने सोमवार को शिलान्यास किया। 6 करोड़ 28 लाख की लागत से बनने वाले आस्था पथ का निर्माण सिंचाई विभाग की ओर से गंगा किनारे किया जाएगा। देवप्रयाग में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक कंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुसार आस्था पथ का निर्माण देवप्रयाग को नई पहचान देगा। आस्था पथ की स्वीकृति को उन्होंने केंद्र सरकार सहित सीएम धामी और सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया। विधायक ने कहा कि उन्होंने देवप्रयाग की जनता से जो वायदे किये थे, वह सभी पूरे किये हैं। कहा कि देवप्रयाग विश्व की धरोहर है, उसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनकी है। सिंचाई विभाग ईई कमल सिंह ने बताया कि, रामकुंड से भागीरथी झूला पुल तक 715 मीटर लंबे और 4 मीटर चौड़े आस्था पथ में दो सेल्फी प्वाइंट, तीस बेंच, पानी और बिजली आदि की सुविधा होगी। श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी से कहा कि आस्था पथ निर्माण से प्राचीन जोगीवाडा और बदरी-केदार धर्मशाला को सुरक्षा मिल सकेगी। पूर्व जिपंस रमावल्लभ भट्ट ने विधायक को तीर्थवासियों की ओर से अयोध्या से लाये गए रामलला का चित्र भेंट किया। इस मौके पर गंगा सेवा समिति अध्यक्ष माधव मेवाड गुरु, सिंचाई विभाग एई मंगल सिंह, जेई हेमंत पठोई, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, शशि ध्यानी, शुभांगी कोटियाल, नीता ध्यानी, सीमा अग्रवाल, रेखा भट्ट, शुभा तिवारी, रुकमणि देवी, प्रमोद चंद, श्रीकांत बडोला, रमेश भट्ट, शालिनी ध्यानी, अशोक तिवारी, सूरज चंद आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)