श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने हिंडोलाखाल ब्लॉक के चौण्डी से भदली घटधार थानकोट होते हुए ग्राम सिमलासू बैंड तक बनने वाले मोटरमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए विधायक विनोद कंडारी और सरकार का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत बनने वाला 5 किलोमीटर का मोटरमार्ग 1 करोड़ 81 लाख 26 हजार रूपये से पूरा किया जाएगा। बताया कि उक्त मोटरमार्ग से चौंड़ी, धानकोट, भदली, घटधार, घेरा सेमलासू गांव के ग्रामीण लाभांवित होंगे। इस दौरान उन्होंने निर्माणदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य कर तय समय के भीतर निर्माण कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद, विनोद बिष्ट, नरेंद्र रावत, विक्रम बिष्ट, गुड्डू कठैत, दलबीर, मान सिंह आदि मौजूद थे।