नई टिहरी : माध्यमिक शिक्षा विभाग की अंडर-14, 17 और 19 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 526 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रविवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय करेंगे। प्रतियोगिता आगामी 13 से 15 अक्टूबर तक नई टिहरी के गांधी स्टेडियम घंटाघर में आयोजित होगी। सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियों के साथ खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी कर ली गई है। जिला व्यायाम शिक्षक विनोद नेगी ने बताया कि यहां के प्रतिभागियों में राज्य स्तरीय से चयन होकर राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ा में प्रतिभाग सुनिश्चित करवा जायेगा। क्रीड़ा आयोजन के मीडिया प्रभारी चक्रधर भद्री ने बताया कि स्टेडियम में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। स्पोट्र्स कॉलेज देहरादून सहित 13 जिलों के 526 खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खेल प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)