विधायक ने किया मोटर मार्ग निर्माण का शिलान्यास
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मंगलवार को मलेथा से बडोन मोटर मार्ग निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि करीब नौ किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण 163.09 लाख रूपए की लागत से होगा। कहा मार्ग पर पेंटिंग व अन्य कार्य होंगे। जिससे मोटर मार्ग की स्थिति बेहतर हो जाएगी। उनकी विधानसभा में जितने भी मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में है उनके पेंटिंग व डामरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। मौके पर पीडब्लूडी के ईई डीपी आर्य, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, रणजीत सिंह जाखी, जयपाल राणा, अरविंद, विकास मेहरा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)