विधायक ने मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लंबे समय से बदहाली की मार झेल रहे पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग के सुधारीकरण होने से जहां लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं, कोठी से लीधारी सड़क मार्ग निर्माण से कई गांव को सड़क से जुड़ेगें।
बुधवार को विधायक राजकुमार पोरी ने कोट ब्लाक के कोठी में आयोजित कार्यक्रम में इस मोटरमार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही कोठी से लीधारी सड़क मार्ग के प्रथम चरण के कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जहां पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग के सुधारीकरण से देहरादून आवागमन में लोगों को सहूलियत मिलेगी तो वहीं, कोठी से लीधारी सड़क मार्ग निर्माण से कई गांव को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, ग्राम प्रधान गजपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश बिजल्वाण, माधवी कन्नौजिया, हरीश पंवार आदि शामिल रहे।