विधायक ने किया अलकनंदा पैदल पुल का शिलान्यास

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी-पौड़ी जिले को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित अलकनंदा पैदल पुल का मुख्यमंत्री धामी की ओर से विधायक विनोद कंडारी ने बुधवार को शिलान्यास किया। 5 करोड़ 83 लाख की लागत से बनने वाले सिंगल लेन स्टील ट्रस का यह पुल 84 मीटर स्पान का होगा। विश्व बैंक पोषित योजना अंतर्गत पुल का निर्माण प्रांतीय खंड पौड़ी की ओर से किया जायेगा। यह पुल टफन ग्लास से निर्मित होगा जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। तीर्थनगरी देवप्रयाग में 583. 58 लाख से बनने वाला अलकनंदा पैदल पुल टिहरी राजशाही में बने पुराने पैदल पुल का स्थान लेगा, जो जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि नगर के बाह बाजार सहित पौड़ी जिले के दर्जनों गांवों को नये पुल का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने पुल की स्वीकृति के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज व सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया। विधायक कंडारी ने कहा कि अलकनंदा पैदल पुल की भांति भागीरथी पर भी जल्दी ही पैदल पुल का भी निर्माण शुरु होगा। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित व भाजपा मण्डल अध्यक्ष बदरीनाथ स्व. विजय ध्यानी को श्रद्धांजलि देते दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ममता देवी, कनिष्ठ उप प्रमुख राजपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पौड़ी एमपीएम रावत, ईई विवेका प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी, महेंद्र नारायण कोटियाल, प्रेम लाल पंचभैया, सभासद विमल मिश्रा, अरविंद जियाल, सुधीर मिश्रा, डॉ. बीएस रावत,अशोक टोडरिया, शुभा तिवाड़ी, सरिता कर्नाटक आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *