विधायक ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अंतर्गत 73.92 लाख रुपये की बजट से होने वाले पौड़ीखाल चपोली मोटर मार्ग के अनुरक्षण कार्य व 133.22 लाख रुपये के बजट से होने वाले चपोली से टकोली-चमोगी-भैस्वाड़ी मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन मोटर मार्गों से क्षेत्र के कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोटेश्वर-झंडीधार पंपिंग पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 498.94 लाख रुपये के बजट से पंपिंग योजना का सुदृढीकरण कार्य होने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की रही है। जिसके कार्य तेजी पर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में सड़क सुविधाओं से लोग वंचित नहीं रहेंगे। साथ ही जितनी भी योजनाएं विधानसभा में पेयजल आपूर्ति करा रही हैं उनके सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जाएंगे। (एजेंसी)