नई टिहरी : विधायक किशोर उपाध्याय ने चंबा ब्लॉक क्षेत्र में तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को समय और गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक उपाध्याय ने 38.84 लाख की लागत से बनने वाले सुदाणा से धौल्याणी तोक की एक किमी. सड़क नवनिर्माण, 84.28 लाख की लागत से गुनोगी छाम से धारकोट दो किमी. नव निर्माण और नागणी-जड़धारगांव सड़क के ग्राम थान से होकर स्यूल कोटी बैंड सड़क नव निर्माण का पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों तक सड़क पहुंचा दी गई है। कुछ गांव और तोक जो सड़क से वंचित हैं, उनकी डीपीआर शासन को भेजी गई है। आगामी मार्च तक शेष छूटी सड़कों के शासनादेश जारी होने की उम्मीद है। कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल पर विशेष ध्यान दे रही है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण, एसडीएम संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)