जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रिखणीखाल विकासखंड मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। विधायक दिलीप सिंह रावत ने जन समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
विकासखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय जन की ओर से नारदपुर-लेकुली मोटर मार्ग का निर्माण न होने, दियोड़-मैंदणीसारी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य सही तरीके से न किए जाने, रिखणीखाल के कृषि विकास केंद्र पेयजलापूर्ति न होने, रिखणीखाल में आईटीआई व पालीटेक्निक का संचालन करने सहित कई अन्य विषय रखे गए। विधायक दिलीप सिंह रावत ने समस्याओं के निस्तारण को प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर महिला मंगल दलों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषक झर्त निवासी अरविंद नेगी, दियोड़ निवासी बलबीर सिंह रावत, कलीगाड निवासी रामकृष्ण लखेड़ा, बामसू निवासी दर्शन सिंह और रेवा निवासी मनवर सिंह को पुरस्कृत किया गया। कृषि विभाग ने भैरवगढ़ी स्वयं सहायता समूह सिलबेड़ी को फार्म मशीनरी बैंक से पांच लाख रुपए की धनराशि यंत्र खरीद के लिए दी। शिविर में आठ जन्म प्रमाण पत्र, यूसीसी के 13 पंजीकरण व परिवार रजिस्टर से संबंधित 37 मामले निस्तारित किए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य, प्रशासक मनोहर देवरानी, खंड विकास अधिकारी देवेश पंत, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रदीप गुसांई सहित कई अन्य जन मौजूद रहे।
शराब की दुकान के विरोध में दिया ज्ञापन
कोटद्वार : शिविर के दौरान ढाबखाल व आसपास के क्षेत्रों में शराब की दुकान न खोले जाने की मांग को लेकर विधायक दिलीप सिंह रावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि आबकारी विभाग की ओर से ढाबखाल में शराब की दुकान खोलने के लिए सर्वे किया गया है। क्षेत्रीय जन इस दुकान का बहिष्कार करता है। कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होगी। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि शराब के दुकान खोलने के विरोध में यदि जरूरत पड़ी तो ग्रामीण आमरण अनशन को भी बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में घेड़ी के ग्राम प्रधान रवींद्र कुमार, पूर्व प्रधान हीरा सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंच सिंह रावत, जैन सिंह बिष्ट, दौलत सिंह के साथ ही उनेरी, सिनाला व ढाबखाल की महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।