हल्द्वानी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ओखलकांडा ब्लक के दूरस्थ गांव जोस्यूड़ा में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जोस्यूड़ा गांव के राजकीय इंटर कलेज में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर करने, क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण करने और पेयजल समस्या को विधायक और विभागीय अधिकारियों के सामने रखा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। शिविर में 100 से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर किया गया। कैड़ा ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को गांव में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने और लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, बीडीओ तनवीर असगर, ऊर्जा निगम के एसडीओ काजल रायकुनी आदि मौजूद रहे।