विधायक माहरा ने किया सैकुड़ा में बने बहुउद्देश्यीय कक्ष का उद्घाटन

Spread the love

अल्मोड़ा। विधायक करन माहरा ने विधानसभा के सुदूरवर्ती सैकुड़ा, चमड़खान आदि क्षेत्रों का दौरा कर जन समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने सैकुड़ा में विधायक निधि से बने बहुउद्देश्यीय कक्ष का उद्घाटन किया। ग्रामीणों की पेयजल समस्या का भी जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान माहरा ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए किसी भी तरह की समस्या पर उनसे संपर्क करने की अपील। विधायक माहरा का विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा जारी है। इसी क्रम में उन्होंने सैकुड़ा, चमड़खान क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना। सैकुड़ा में सभा के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि पेयजल लाइन की मरम्मत के अभाव में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। विधायक ने इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। माहरा ने कहा कि शुरूआत में रामगंगा-चमड़खान पेयजल पंपिंग योजना 44 गांवों के लिए बनाई थी, लेकिन बाद में राजनीतिक षड़यंत्र के चलते इसे 144 गांवों में विभक्त कर दिए जाने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अंतिम छोर के गांवों तक पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती। 44 गांवों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मसले पर उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। योजना को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनीं तथा उनका जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार के चार सालों को विधायक ने निराशाजनक करार देते हुए कहा कि सरकार का कार्य सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने तक ही सीमित है। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, चंदन बिष्ट सहित तमाम ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *