पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने जर्जर विद्यालय प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल झूणी का निरीक्षण किया। बच्चों से शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली और कडी मेहनत कर बच्चों से सपने पूरे करने को कहा। गुरुवार को विधायक महर ने जर्जर विद्यालय प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल झूणी का निरीक्षण किया। जर्जर भवन में मलान, झूणी, महगत, मौडी समेत अन्य गांव के आंगनबाड़ी के 12, प्राइमरी में 28, जूनियर हाईस्कूल में 40 बच्चे अध्ययन करते हैं। पंचायत भवन में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। टपकते पानी को रोकने के लिए अध्यापकों ने बर्तनों को लगाया है। विधायक महर ने कहा शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। आपदा का इंतजार न कर जर्जर विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन को कार्य करना चाहिए। उन्होंने 5 लाख से विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस दौरान गौरव महर, संतोष गोस्वामी, देवराज आदि शामिल रहे।