विधायक मनोज तिवारी ने की मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने देहरादून में स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार से मुलाकात कर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की मांग की। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा से दूरभाष पर बात कर डायलिसिस यूनिट बढ़ाने के निर्देश दिए। विधायक तिवारी ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर में केवल 6 यूनिट हैं, जबकि 50 से अधिक किडनी रोगियों को अभी भी डायलिसिस के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। इससे मरीजों को हल्द्वानी या अन्य मैदानी क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें शारीरिक और आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर पूर्व में भी कॉलेज प्राचार्य से बात की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बाद उम्मीद है कि जल्द ही डायलिसिस सुविधा बढ़ेगी। तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सुविधा बढ़ने से बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट जैसे क्षेत्रों के किडनी रोगियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर्वतीय क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से की गई थी और वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *