बेस अस्पताल के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मिले विधायक
चमोली : कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत से मुलाकात कर सिमली में बने अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव रखा है। विधायक ने कहा कि सिमली जनपद चमोली का केंद्र बिंदु है। वहां महिला बेस चिकित्सालय का निर्माण पूरा हो चुका है। अभी तक वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। सिमली में चिकित्सालय के पास पर्याप्त परिसर एवं भवन है। जिसमें पूर्ण रूप से बेस अस्पताल का संचालन किया जा सकता है। उन्होंने मंत्री से कहा कि सिमली में बेस अस्पताल बनने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा और इलाज के लिए श्रीनगर, ऋषिकेश या देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया है साथ ही सीएमओ से इस विषय में प्रस्ताव मांगा है। (एजेंसी)