विधायक मुन्ना चौहान ने किया जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण
विकासनगर। दो दिन से लगातार हो रही बरसात के बाद नींद से जागे संबंधित विभागों के अधिकारी बुधवार को सड़कों पर निकले। अधिकारियों ने विधायक मुन्ना चौहान के साथ जलभराव वाली जगहों का भौतिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही कई दिनों से जाम हुई नालियों की सफाई के निर्देश दिए। विधायक और अधिकारियों ने रसूलपुर, बाईपास, धन्वंतरी हॉस्पिटल के पास, गीता भवन चौक, पंजाबी कॉलोनी, 28 फिटा रोड, सिनेमा गली, कॉलेज रोड, लक्ष्मणपुर, बाईपास स्थित घराट के पास, मुख्य बाजार के दोनों और बने नालों आदि का निरीक्षण किया। मौके पर स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनता से वार्ता कर सामने आई समस्याओं को दूर करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। हरबर्टपुर से जीवनगढ़ तक बने कैनाल बाईपास का भी विधायक ने निरीक्षण किया। होने के बाद इस मार्ग के जल्द ठीक होने की उम्मीद स्थानीय जनता में जगी है। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, जल संस्थान के अवर अभियंता जयपाल चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, रोशन नेगी आदि मौजूद रहे।