विधायक पांडे ने किया निर्माणाधीन बाईपास का औचक निरीक्षण
रुद्रपुर। विधायक अरविंद पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर निर्माणाधीन बाईपास मार्ग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई और कार्यदायी संस्था गल्फार के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। साथ ही अवैध रूप से मिट्टी के खनन में लगे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को विधायक अरविंद पांडेय गूलरभोज रोड पर निर्माणाधीन बाईपास मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और गूलरभोज रोड पर बन रहे अंडरपास और ठंडी नदी के पुल का निरीक्षण भी किया। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त लहजे में अवैध रूप से मिट्टी के खनन कार्य में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि कुछ लोग एनएचएआई के नाम पर मिट्टी के खनन के कार्य में लगे हुए हैं। इन्हें चिन्हित कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। गल्फार के डीजीएम योगेश पांडेय ने बताया कि जल्द ही टू-लेन को दिनेशपुर रोड से जोड़ दिया जाएगा। इस पर यातायात सुचारू हो जाएगा। एनएचएआई के साइट इंजीनियर निशांत त्रिपाठी ने बताया कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। निरीक्षण में एसडीएम राकेश चंद तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, राकेश भुड्डी, रिजवान हुसैन, सुरजीत सिंह, अनादिरंजन मंडल, राजेंद्र कंबोज, मुकेश कुमार एवं गुरजीत आदि मौजूद थे।