विधायक पांडे ने ली अधिकारियों की बैठक
काशीपुर। गदरपुर विधायक ने बुधवार को बीते दिन आए तेज अंधड़ से नुकसान की जानकारी के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं को जल्द लोगों तक पहुंचाने की बात कही।
दो दिन पूर्व अचानक आई आंधी से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आशियाने तेज हवाओं से उड़ गए थे। अंधड़ से नुकसान का आंकलन करने और लोगों को मदद देने के लिए बुधवार को विधायक अरविंद पांडे ने बाजपुर तहसील में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार यूसुफ अली, नरेश शाह, सोहन लाल, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह, मोहन सिंह रहे।