विधायक पौड़ी ने अफसरों के साथ की योजनाओं पर चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधायक पौड़ी ने विकास योजनाओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और समय से कामों को पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पुराने जो भी काम संचालित हो रहे है उन्हें समय से पूरा किया जाए। ताकि नए कामों को शुरू करने में किसी तरह की पेरशानी न हो। विधायक राजकुमार पोरी ने अफसरों से कहा कि काम में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए। विकास योजनाओं का लाभ लंबे समय से लोगों को मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
सर्किट हाउस पौड़ी में बुधवार को जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक लेते हुए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने योजनाओं के बारे में अफसरों से जानकारी जुटाई। विधायक ने कहा कि योजनओं का लाभ लंबे समय तक मिले, इसी के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतराने के लिए कार्ययोजना तैयार होनी चाहिए। अफसर समय-समय पर कामों की स्वयं ही मॉनटरिंग करे ताकि कोई कमी हो तो उसे दूर किया जा सके। जलजीवन मिशन को लेकर विधायक ने कहा कि अभी योजना शुरू हुई है, ऐसा नहीं कि इससे लाभ नहीं मिलेगा। योजनाओं को पूरा होने में समय लगता है। बैठक में सीडीओ प्रशांत आर्य ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि आम आदमी तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में डीएसओ पौड़ी केएस कोहली,मुख्य कृषि अधिकारी अरमेंद्र चौधरी, डीपीओ जितेंद्र कुमार सहित पेयजल, लोनिवि, मस्त्य आदि महकमों के अफसर मौजूद रहे।